डीएम ने मांगा सीएमएस से जवाब
काशीपुर। सरकारी अस्पताल में अयुष्मान कार्ड के तहत भर्ती कई मरीजों को सामान उपलब्ध नहीं होने पर अपरेशन में हुई देरी के मामले में डीएम ने पत्र भेजकर सीएमएस से जवाब मांगा है। नौगांव भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी लछमा देवी (65) को 30 सितंबर की रात एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल थी। उनके हाथ की एक हड्डी में फ्रैक्चर थी, जिसका अर्थोपेडिक सर्जन ने अपरेशन करने को कहा था। तीन अक्तूबर को डक्टर ने आयुष्मान कार्ड के तहत अपरेशन के काम में आने वाला सामान लिखकर दिया था, लेकिन चार दिन बाद भी सामान अस्पताल नहीं पहुंच सका। जिसके चलते वृद्घा दर्द से परेशान रही। अपरेशन नहीं हो सका और मरीज अस्पताल से बिना इलाज करवाए ही चले गए। इसके अलावा ग्राम फिरोजपुर निवासी शिव कुमार (24) पैर का अपरेशन करवाने भर्ती हुए थे। सामान देरी से आने के कारण उनका भी अपरेशन नहीं हो पाया। मामला संज्ञान में आने पर डीएम युगल किशोर पंत ने सीएमएस डघ् कैमाश राणा को पत्र भेजकर सामान के आने में विलंब का कारण पूछते हुए जवाब मांगा है।