डीएम, एसएसपी, प्रेक्षकों ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की मतगणना हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा एवं भारत निर्वाचन आयोग से आए मतगणना प्रेक्षकों ने आईटीआई फलसीमा पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, टेबल व्यवस्था, साफ सफाई आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 12-12 टेबल लगाई गई हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना भी अल्मोड़ा मतगणना केंद्र में ही होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना पास के किसी को भी मतगणना परिसर में नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान मतगणना प्रेक्षक तेजू सिंह पवार, सुधीर बारा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, डीआईओ एनआईसी संजीव सहारन समेत अन्य उपस्थित रहे।