नई टिहरी(। आज 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले सरस मेले की तैयारियों को डीएम नितिका खंडेलवाल ने मुनिकीरेती के पूर्णानंद स्टेडियम में पहुंचकर जायजा लिया। 10 दिवसीय इस मेले की तैयारियों में कोई कोताही बरतने की हिदायत डीएम ने जिले के अधिकारियों को दी। मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए डीएम ने मेला स्थल पूर्णानन्द स्टेडियम में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मंच व्यवस्था, मेला पांडाल, स्वयं सहायता समूहों एवं विभागीय स्टॉल्स, विद्युत, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि मेले की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर मेले को सफल बनाने की बात कही। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम एके सिंह, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, बीडीओ श्रुति वत्स, ईओ मुनिकीरेती अंकिता जोशी आदि मौजूद रहे।