अफसर कार्यप्रणाली में सुधार लाएं : डीएम
गुणवत्ता के साथ विकास कार्य तेजी से पूर्ण करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला योजना की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अफसर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। समय पर विकास कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों का कार्य प्रारंभ से पूर्व, कार्य प्रारंभ तथा कार्य पूर्ण होने तक तीन फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। जिन विभागों के जो निर्माण कार्य प्रगति पर हैं या प्रारंभ होने वाले हैं वह उनका समय-समय पर निरीक्षण भी करें। जिससे कार्यों में कमी पाये जाने पर मौके पर ही उसका सुधारीकरण किया जा सकेगा
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु विभागीय योजनाओं में अवमुक्त एवं व्यय की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को पहली किश्त मिल गई है वह दूसरी किश्त की डिमांड 31 अक्तूबर तक भेज दें। डीएम ने पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य महकमे को विकास कार्यों की प्रगति जल्द देने के निर्देश दिए। डीएम ने लोनिवि और पर्यटन विभाग को प्रगति बढ़ाने, पूल्ड हाउस के लिए जल्द धनराशि की डिमांड करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकास कार्यों के कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें जल्द भुगतान करे। जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष परिव्यय व वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को प्रत्येक माह विभिन्न स्थानों पर 4-4 सामान्य शिविर लगाने तथा कम से कम एक बहुउद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिए। शिक्षा अधिकारी को जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र योजना तथा बाह्य योजना का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों की कार्यों में कम प्रगति है उन विभागों की समीक्षा बैठक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. पीएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पौड़ी डीसी नौटियाल, डीएस कुठियाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, समाज कल्याण अधिकारी धंनजय लिंगवाल, खेल अधिकारी गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।