स्मार्ट क्लास को बेहतर बनाएं : डीएम
डीएम ने ली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन और सलाहकार समिति की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन और सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के साथ ही स्मार्ट क्लास की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट क्लास को बेहतर बनाते हुए उसकी पूरी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने पठन-पाठन के अलावा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी देने को कहा। कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण बढ़ाया जाए।
शनिवार को कलक्ट्रेट में डीएम डा. आशीष चौहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय सतपुली की विद्यालय प्रबंधन और सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए कहा कि स्कूल में हर महीने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांचा जाए। कहा कि छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने प्राचार्य को स्कूल में बने शौचालय, हॉस्टल, किचन, क्लास रूम सहित परिसर में साफ-सफाई बनाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्यों ने स्कूल में खेल गतिविधि के लिए बैडमिंटन कोड बनाने की बात कही। जिस पर डीएम ने प्राचार्य को प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल, खंड शिक्षा अधिकारी आरएसनेगी, समिति की सदस्य पुष्पा नेगी, महेश चंद्र पोखरियाल आदि शामिल रहे।