डीएच में तीमारदारों के लिए रैनबसेरा बनाएं: डीएम
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने तीमारदारों की सुविधा के लिए डीएच में रैनबसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल में नियमित रूप से हर दिन तीन बार सफाई को कहा। जिला चिकित्सालय प्रबंध समिति की बैठक में उन्होंने मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएच में जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती करने और दवाईयों की व्यवस्था करने को कहा। मानदेय पर तीन अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में रेडियम युक्त साइन बोर्ड लगाने को कहा। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए एक उपकरण, एक यूपीएस और एक्सरे मशीन स्टैंड खरीदने की सहमति दी। डीएम ने अन्य उपकरणों की खरीद और मेडिकल स्टाफ की तैनाती का प्रस्ताव शासन भेजने को कहा। जिला अस्पताल में होने वाले आवश्यक सुधारों को तत्काल करने के निर्देश दिए। डायलिसिस यूनिट में पानी के स्थायी समाधान के लिए अतिरिक्त टैंक लगाने को कहा। इससे पूर्व डीएम ने वार्ड, स्टोर, डायलिसिस यूनिट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे कक्ष और औषधी केंद्र का निरीक्षण किया। बैठक में पीएमएस ड़एचएस ऐरी, एसीएमओ ड़इंद्रजीत पांडेय, एसटीओ एकता पंजवानी, आरडबल्यूडी के ईई केके जोशी और समिति सदस्य प्रकाश पुनेठा मौजूद रहे।