विमित फसल के नुकसान का तत्काल भुगतान करें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों को फसल उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने और फसल बीमा योजना का समुचित लाभ प्रदान करने के संबंध में कृषि विभाग, लीड बैंक अधिकारी तथा संबंधित बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कृषि विभाग और फसल के हुए नुकसान का सत्यापन करने वाले विभागों को निर्देशित किया कि फसल के नुकसान की सूचना प्राप्त होते ही शीघ्रता से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मानक और व्यवहारिक दृष्टिकोण से फसल के नुकसान का आंकलन कर संबंधित बीमा कंपनी को तत्काल इसकी रिपोर्ट भेजें। उन्होंने बीमा कंपनी को निर्देशित किया कि विमित फसल के नुकसान की भरपाई का तत्काल भुगतान करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में खरीफ सीजन में फसल बीमा योजना हेतु निर्धारित की गई गेंहू व मसूर की फसल का अधिक से अधिक बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें, जिससे अधिक संख्या में किसान खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित हो सके। साथ ही विभिन्न प्रकार के फसल को होने वाले जोखिम व नुकसान की स्थिति में आर्थिकी लाभ प्राप्त कर सके। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि जनपद पौड़ी में गेंहू व मसूर की दो फसलें प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत नोटिफाइड की गई है। बीमा कराने वाले किसान को गेंहू की फसल के लिए 12.45 रूपये प्रतिनाली और मसूर की फसल के लिए 9.69 प्रतिनाली के प्रिमियम का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए इच्छुक किसान वर्तमान खरीफ सीजन में 15 दिसम्बर, 2022 तक फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान खरीफ सीजन में कुल 4116 किसनों ने उक्त फसल के लिए बीमा कराया गया है। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, जिला सहकारिता अधिकारी सुमन कुमार, डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, यूजीबी बैंक मैनेजर भूपेंद्र बिष्ट, बीमा कंपनी से पंकज रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।