लाभान्वितों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा तैयार करें : डीएम
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्घि योजना से लाभान्वित वेंडर्स एवं उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही आठ चिह्नित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित योजना की पहली बैठक में डीएम ने कहा कि योजना से लाभान्वित व्यक्तियों के बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी जुटायी जाए। साथ ही शिक्षा ग्रहण करने से वंचित बच्चे पाये जाने जाने पर उनका तत्काल एडमिशन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि वेंडर का बेटा वेंडर न रहे। सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत जनपद के काशीपुर और रुद्रपुर नगर निगम के साथ ही नगर पालिका परिषद किच्छा को शामिल किया गया है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना के लिए लीड बैंक अधिकारी को और निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एवं पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए सहायक श्रम आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को, जननी सुरक्षा योजना के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को और पीएम मातृ वंदना योजना के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्घ, एसीएमओ ड़तपन शर्मा, एएलडीएम पंकज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, एसएनए दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।