जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित जिन नशामुक्ति केंद्रो का पंजीकरण नहीं हुआ है उन्हें नोटिस जारी कर एक माह के भीतर पंजीकरण करने तथा जो पंजीकृत हैं उनके अभिलेख प्रस्तुत करने के मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर जिन मेडिकल स्टोरों में कैमरे अभी तक नहीं लगे हैं वहां समय पर कैमरा लगायें।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यसवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नशामुक्ति रोकथाम तथा अवैध रूप से होने वाली नशे की खेती की रोकथाम के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशीले पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने नशीले पदार्थों को लेकर जहां-जहां कार्यक्रम किये गये उनकी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रमों का तिथिवार रोस्टर जारी करें। वहीं उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त मदिरा दुकानों, बार, बॉटलिंग प्लांटों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें, नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु दुकानों में फ्लैक्स बोर्ड भी लगाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में जिन व्यक्तियों को भांग की खेती के लिए लाइसेंस जारी किये हैं उनका समय-समय पर निरीक्षण करें तथा उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, एएसआई उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।