उत्तराखंड

टिहरी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभावी क्रियान्वयन पर डीएम ने ली बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद टिहरी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के प्रभावी क्रियान्वयन और विकास योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिरों जैसी सेवाओं के अनुकूल बनाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर सीएचओ को प्रशिक्षण देने, सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सीएचओ के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर उनकी दक्षता जांची जाए। उन्होंने उन क्षेत्रों की सूची तैयार करने को कहा, जहां नेटवर्क समस्याएं हैं। इसके साथ ही सीएचओ को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक करने पर जोर दिया। इस दौरान वैज्ञानिक प्रमुख, आईसीएमआर नई दिल्ली के डॉ. बोंथाबाबू ने कन्वरटेक-एचडब्लूसी कार्यान्वयन अनुसंधान के महत्व और उद्देश्य की जानकारी दी। प्रधान अन्वेषक डॉ. राजेश सिंह ने गढ़वाल सामुदायिक विकास और कल्याण सोसायटी के तत्वावधान में कार्यान्वयन योजना और प्रारंभिक अनुसंधान के निष्कर्ष साझा किए। उन्होंने आईआर मॉडल-जीरो लागू करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को आपसी समन्वय और सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सुलभ और प्रभावी बनाना है।
बैठक में एम्स नई दिल्ली के प्रो. वाईएस कुसुमा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, डीपीओ संजय गौरव, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेंद्र भंडारी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!