डीएम ने ली हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए यात्रा सीजन से पहले सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर फोल्डिंग रैन सेल्टर के लिए स्थल चिन्हित करते हुए शीघ्र इसका आंगणन उपलब्ध करें। यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग में बैंच, साइनेज, यात्री शैड, स्टोन सेट पेवमेन्ट एवं अन्य अवशेष कार्यो को भी शीघ्र पूरा करें। अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि पुलना में दोनों पार्किंग निर्माण एवं घांघरिया तक रैलिंग लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। घांघरिया से ऊपर बर्फ पिघलने पर कार्य शुरू किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए हेमकुंड यात्रा मार्ग पर मोडों का सुधारीकरण, घांघरिया में बाईपास मार्ग, पुलना से घांघरियां तक रेलिंग व स्टोन सेट पेवमेंट, विभिन्न स्थानों पर रैन शैल्टर, यात्री शैड, घोडा पडाव, बैंच, साइनेज, माइल स्टोन आदि निर्माण कार्य किए जा रहे है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा़अभिषेक त्रिपाठी, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, अधिशासी अभियंता एसएस पटवाल आदि उपस्थित थे।