डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सड़क किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाएं अधिकारीरू डीएम
अल्मोड़ा। नवीन कलक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को जिन सड़कों का रोड सेफ्टी अडिट किया जाना है, उसे तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य में व्यक्तिगत रूप से प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्माण खंड अल्मोड़ा व प्रांतीय खंड अल्मोड़ा तथा संबंधितों को ट्रैफिक कमिंग उपायों के कार्य में तेजी लाने और सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों के किनारे अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल वहां से हटाया जाय। उन्होंने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने, ओवर लोडिंग व ओवर स्पीडिंग की शिकायत पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी चालान की कार्रवाई करने के साथ ही समय-समय पर स्कूली वाहनों की भी चेकिंग के भी निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।