डीएम ने किया नरेंद्रनगर क्षेत्र में लिया जायजा

Spread the love

नई टिहरी। जी 20 की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम डा सौरभ गहरवार ने नरेंद्रनगर क्षेत्र में गहन स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कामों में किसी भी प्रकार की कमी किसी भी स्तर पर न रहने पाये। जी 20 के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद की बेहतर छवि का संदेश अतिथियों के बीच जाये। गुरुवार को डीएम ने सीडीओ मनीष सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ बाईपास से नरेंद्रनगर जाने वाली सड़क और नरेंद्रनगर-गुजराड़घ-रानीपोखरी बाईपास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसई लोनिवि को निर्देशित किया कि नरेन्द्रनगर-गुजराड़ा-रानीपोखरी बाईपास पर स्थित झरने का सौन्दर्यीकरण कर डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में विकसित करें। साथ ही दीवार पर रिफ्लेक्टर यहां पर लगाया जाय। उत्तरकाशी-38 मोटर मार्ग पर कुछ एक स्थानों पर पैराफिट हटाते हुए इंटरलक करने, दीवार लगाने तथा उन पर रिफ्लेक्टर लगाने के साथ कुछ प्वाइंटस व पगडंडी को ठीक करने को कहा गया। एक समान इंटरलाक के साथ ही ड्रैनेज को भी ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम नरेंद्रनगर और बीआरओ के अधिकारियों को बीआरओ कार्यालय के पास दीवार देने, खराब टिन शैड बदलने तथा सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए।
ईओ नगरपालिका नरेन्द्रनगर को सड़क के किनारे झाड़ी कटान करवाने एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। बीआरओ कार्यालय नरेंद्रनगर बाईपास बैंड पर सड़क ठीक करने, साइनेज व फ्लैग लगाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर देवेन्द्र नेगी, ईई लोनिवि एनपी़ सिंह, ईई लोनिव आशुतोष कुमार, तहसीलदार पीताम्बर सिंह रावत, ईओ नगरपालिका विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *