धनोल्टी के पर्यटन क्षेत्रों का डीएम ने लिया जायजा
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने पर्यटन व यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये धनोल्टी तहसील के तहत र्केपटी बाजार और र्केपटी फल का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों और पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने र्केपटी फल में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, भीड़ नियंत्रण व अतिक्रमण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि र्केपटी में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होगी, तो इससे व्यापारी वर्ग को भी फायदा होगा। आपसी सामंजस्य बनाकर ही र्केपटी को व्यवस्थित और विकसित करने का काम किया जा रहा है। चारधाम यात्रा से पूर्व ही र्केपटी में स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था व शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने पार्किंग को लेकर एएमए जिला पंचायत संजय खंडूड़ी को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हित कर डीटीडीसी के माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिला पर्यटन अधिकारी को र्केपटी में बने तालाबों की साफ सफाई के निर्देश दिये। डीएम ने जीएमवीएन के मैगी प्वाइंट में बने महिला शौचालयों व चेजिंग रूम की जानकारी ली। र्केपटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय मौजूद रहे।