खतौनी जांचने की धीमी गति पर डीएम खफा

Spread the love

बागेश्वर। डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि 15 दिन के भीतर प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने खतौनी पुनरीक्षण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। 10 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम आशीष भटगांई ने राजस्व व रेगुलर पुलिस, खनन, परिवहन, आबकारी, दैवीय आपदा व राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की। तहसील स्तर आयोजित कोर्ट, दायर तथा निस्तारित वाद की जानकारी ली। तहसील स्तर पर नियमित कोर्ट लगाने व लंबित वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। खतौनी पुनरीक्षण की धीमी प्रगति पर एसडीएम को तहसील स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। आयोग से संबंधित शिकायती पत्रों का समय पर निस्तारण किया होगा। न्यायालयों में फौजदारी अपील, विशेष सत्र परीक्षण सहित राजस्व के लंबित पुराने वादों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। यहां विविध देयकों की प्राथमिकता पर वसूली करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करें। वाहनों की ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, नशा करके वाहन का संचालन आदि अभियोग में पुलिस व राजस्व अधिकारियों के साथ संयुक्त चेकिंग करेंगे। तहसील स्तर पर विस्थापन संबंधित कार्यों में गति आएगी। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों का निर्धारित अवधि में निर्गत करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, जितेंद्र वर्मा, सीमा भेतवाल, डीएसओ मनोज कुमार बर्मन, प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरीश रावल, शासकीय अधिवक्ता बसंत बल्लभ पाठक, जीपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *