राजीव नवोदय की अव्यवस्थाओं से डीएम खफा
चम्पावत)। राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट में डीएम नवनीत पांडेय ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिभावक संघ ने स्कूल की अव्यवस्थाओं पर डीएम से शिकायत की। अनियमितता देख डीएम खासे नाराज हुए। अभिभावक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी के साथ अन्य लोगों ने डीएम को बताया कि कुल 265 छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करते हैं। जिसमें विद्यालय में एक अदद स्वच्छक तक नहीं है। जिससे बच्चे खुद शौचालय साफ करने को मजबूर हैं। इसके अलावा पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ठंड के मौसम में गर्म पानी करने तक को सुविधा नहीं है। कहा कि विद्यालय में सोलर हीटर वर्षों से खराब पड़े हैं। छात्रावास में सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं है। डीएम ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से कई सवाल-जवाब किए। डीएम ने आधे अधूरे कार्य को छोड़ने पर कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को तलब करने, पेयजल की व्यवस्था करने का समय दिया। इस दौरान अव्यवस्थाओं पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस मौके पर सीईओ भारत जोशी, नवोदय प्राचार्य राम कुमार मिश्रा, तहसीदार विजय गोस्वामी, बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, बाल कल्याण समिति सदस्य राजू गड़कोटी, गणेश जोशी आदि रहे।