डीएम ने उडरी गांव में जाकर सुनीं समस्याएं
उत्तरकाशी। डीएम मयूर दीक्षित ने डुंडा ब्लक के उडरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने डीएम को प्रतिकर भुगतान, स्कूल में शिक्षकों की तैनाती और मनरेगा से जुड़ी परेशानियों से अवगत कराया।
उडरी गांव में पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित ने बीडीओ को उडरी में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का स्टीमेट बनाने और आंगनबाड़ी केन्द्र रिपेयरिंग कार्य को मनरेगा से कराने की कार्यवाही आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडरी में एक अतिरिक्त कक्ष का स्टीमेट तैयार करने व गांव में सर्वे कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियमानुसार पात्रता सुनिश्चित करने के निर्देश भी बीडीओ को दिये। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी मुखेम प्रदीप सिंह बिष्ट को चूलीखेत वन विभाग चेकपोस्ट का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर उप तहसील धौतरी में नायब तहसीलदार की तैनाती का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया। जिलाधिकारी ने 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण गांव उडरी में ही कैम्प लगाकर कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये स ग्राम प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को पत्र के माध्यम से डीएम के सामने रखा।