अति संवेदनशील गांवों का होगा जियोलॉजिकल सर्वे : डीएम
नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बीते मंगलवार की देर रात को भिलंग पट्टी के घुतू क्षेत्र में आई आपदा के बाद क्षति का जायजा लिया। गुरुवार को मौके पर पहुंचे डीएम ने आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं शीघ्र सुचारु करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अति संवेदनशील गांवों का जियोलॉजिकल सर्वे करवाने के साथ ही नदी-नालों के किनारे सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे। प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं शीघ्र बहाल करने को प्राथमिकता दी जा रही है। डीएम ने संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक सुविधाएं सुचारु करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में क्षति का आकंलन किया गया। जिसमें पीएमजीएसवाई की गवाना तल्ला मोटर मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त, मेडू सिंदवाल गांव पर बोल्डर व मलबा आने, घनसाली घुतू-वीना मोटर मार्ग वॉशआउट तथा घुट्टू देवलंग मार्ग मलबा व बोल्डर आने से बाधित है। जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 12 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जिनमें से चार गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शेष 8 गांवों में राहत कार्य जारी है। बताया कि आपदा से जल निगम की 13 और जल संस्थान की 5 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं काश्तकारों की 362 नाली कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई। जबकि 19 मवेशियों की मौत हो गई। 20 से 25 परिवारों को अस्थाई राहत शिविर तथा उनके रिश्तेदारों के घरों में रखा गया है। (एजेंसी)