हाईवे पर सुरक्षा मानक जांचने को दोबारा होगा सत्यापन : डीएम
हल्द्वानी। डीएम वंदना का कहना है कि नेशनल हाईवे-109 में अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए एनएचएआई को सुरक्षा मानक पूरा करने को कहा गया है। कुछ दिन पूर्व एसडीएम को इसका सत्यापन करने को भेजा गया था। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि एनएचएआई ने कुछ सुरक्षा मानक पूरे कर लिए हैं, अन्य पर कार्यवाही गतिमान है। डीएम ने कहा कि कुछ दिन बाद दोबारा सत्यापन कराया जाएगा। यदि सुरक्षा मानक अधूरे मिले तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम वंदना ने गुरुवार को र्केप कार्यालय में जनसुनवाई की। लोगों ने पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता आदि की करीब 73 शिकायतें और समस्याएं दर्ज कराईं। बेतालघाट के बजेड़ी के फरियादी नंदन सिंह कार्की ने बताया कि बजेड़ी से धूरा तक करीब 5 किमी सड़क बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लोनिवि से कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। डीएम ने एसडीएम कोश्याकुटौली और अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को जल्द सर्वे कर सड़क बनाने के निर्देश दिए। फरियादी विनोद सिंह, मोहन सिंह बोरा और दीपा बोरा ने बताया कि उनके क्षेत्र में पूर्व में एक अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश हुए थे। लेकिन अभी तक निर्माण ध्वस्त नहीं किया गया है। डीएम ने डीडीए सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिठौरिया निवासी प्रमोद पंत ने आर्थिक सहायता, नरेश कांडपाल ने राज्य आंदोलनकारी का परिचय पत्र जारी कराने की मांग की। वहीं, ग्राम हल्दूचौड़ जयराम के लोगों ने सार्वजनिक सड़क निर्माण के नाम पर अतिक्रमण करने की बात बताई। बिजली बिल सुधारीकरण, आधार कार्ड बनवाने, नजूल फ्रीहोल्ड आवेदन, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेयजल लाइन मरम्मत, सड़कों के सुधारीकरण आदि की समस्याएं दर्ज कराई गईं।