स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की तो होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

Spread the love

नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। डीएम ने निर्देश दिए कि विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में किसी भी महिला और बच्चे की मृत्यु न हो। इन मामलों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनीमिया मुक्त भारत अभियान और टेली कंसल्टेशन सेवा का लाभ दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए।
डीएम दीक्षित ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घुत्तू पीएचसी में डिलीवरी प्वाइंट बनाने, होम डिलीवरी को शून्य करने, आरबीएसके टीम के चिह्नित बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने तथा ऐसे बच्चों की सहायता करने, सीएचओ की रिपोर्ट भेजने तथा लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत नशामुक्ति को लेकर विशेष फोकस करते हुए काउंसलिंग करने तथा काउंसलरों की सीएमओ के साथ बैठक करवाने को कहा। सीएमओ को आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम की एक्टीविटियों को बढ़ाने, सीएचओ और एएनएम को स्क्रीनिंग और विजिट के लिए रेण्डमली टास्क देने के भी निर्देश दिए। सीडीओ को सभी सीएचसी का निरीक्षण कराने को कहा। सभी एमओआईसी को जिला योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों का प्लान बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने एएनसी जांच के संबंध में ब्लॉक वाइज ग्राफ बनाने तथा देवप्रयाग और जौनपुर में एएनसी जांच प्रतिशत कम होने के कारण पर उचित जवाब न मिलने पर सीएमओ को सम्बंधित एमओआईसी का स्पष्टीकरण तलब करने को कहा गया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *