हर क्षेत्र में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी: डीएम
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इसे और अधिक सशक्त करने के लिए बेटियों को शुरुआत से ही अधिकार संपन्न बनाना होगा। संवेदीकरण कार्यशाला में डीएम ने बाल कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम ने जिला स्तर पर महिलाओं व बच्चों के उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रहे रेखीय विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति व स्वैच्छिक संगठनों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि बालिका को आगे बढ़ाने के लिए एक समान व्यवहार करना होगा। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कार्य कर रहे संगठनों और विभागों को ठीक से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में रेखीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे। कार्यशाला में सीडीओ आरएस रावत, सीईओ जितेन्द्र सक्सेना, एपीडी विम्मी जोशी, डीपीओ राजेंद्र विष्ट, सीडब्लूसी अध्यक्ष सुधीर साह, सदस्य राजेंद्र गड़कोटी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।