डीएम ने दी सीएमओ को सख्त चेतावनी
– व्यवहार व कार्यशैली में नहीं हुआ सुधार तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
चम्पावत। सीएमओ डा. आरपी खंडूरी के बड़बोले बोले, अनैतिक व्यवहार व भाजपा नेताओं व अधिकारियों की कॉल की उपेक्षा करना उन पर लगातार भारी पड़ रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम विनीत तोमर ने सीएमओ को सख्त चेतावनी देते हुए व्यवहार में सुधार करने के लिए कहा है।
सर्जन डा. आरपी खंडूरी विगत साढ़े तीन वर्ष से से सीएमओ का दायित्व संभाल रहे हैं। वह अपने कार्य से ज्यादा अपने बड़बोले बोल के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है। यह हम नहीं बल्कि जनपद के अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कह चुके हैं। पूर्व में रहे जनपद प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय कई बार उनकी कार्यशैली व उनके व्यवहार पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं करीब सात माह पूर्व नरियालगांव पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी उनकी अनायास जानकारी देने पर टोक चुके हैं। कई बार नेता उनकी फोन न उठाने की भी शिकायत कर चुके हैं। यही नहीं इस बार उन्होंने डीएम विनीत तोमर को भी स्वास्थ्य जानकारी को लेकर गुमराह करने का प्रयास किया। चार दिन पूर्व कोविड की समीक्षा बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने एक बार फिर उनके व्यवहार व कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन पर कई अधिकारियों व जनता ने आरोप लगाया है कि वह फोन नहीं उठाते। अगर उठाते भी हैं तो सिर्फ अपनी बात कहकर फोन काट देते हैं। इन सभी को डीएम विनीत तोमर ने गंभीरता से लिया है। डीएम तोमर ने कहा कि सीएमओ डा. खंडूरी के अनैतिक व्यवहार से जनता के साथ अधिकारी व जनपद के कई नेता परेशान है। उनकी कई बार शिकायत आ चुकी है कि वह सही जानकारी नहीं देते। जिससे लोग गुमराह होते हैं। उनके फोन भी नहीं उठाते। जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति रहती है। इसके लिए सीएमओ को सख्त चेतावनी दी गई है। अगर उन्होंने इसके बाद भी अपने व्यवहार व कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।