बरसात से पूर्व शहर में नाली व नालों की करें बेहतर सफाई
नगर आयुक्त वैभव कुमार ने किया नालियों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को नाली व नालों की बेहतर सफाई करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बरसात में नालियां चोक होने से सबसे अधिक जलभराव होता है। उन्होंने नालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात करने की भी बात कही।
मंगलवार को नगर आयुक्त ने पुराना सिद्धबली मार्ग स्थित नाले के साथ ही क्षेत्र की अन्य नालियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में पानी की निकासी के लिए नाली-नालों का साफ होना अति आवश्यक है। ऐसे में निगम के अधिकारी व कर्मचारी नाली-नालों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में विशेष ध्यान दें। कहा कि कई लोग नालियों में घरों की गंदगी व कूड़ा डाल देते हैं। जिससे नाली बार-बार चोक हो जाती है। व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहें इसके लिए आमजन को भी नगर निगम का सहयोग करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आमजन से भी गंदगी को सार्वजनिक स्थान पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में डालने की अपील की। कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ कोटद्वार निर्माण के लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए। नगर आयुक्त ने व्यापारियों से भी अपना सामान सड़क पर नहीं लगाने की अपील की। कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को पैदल चलने में परेशानी होती है। साथ ही इससे यातायात व्यवस्था भी बेपटरी होती है।