दो दिन बाद खुला एसबीआई, ग्राहकों को राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देवी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा दो दिन बाद खुलने से ग्राहकों को राहत मिल गई है। दो दिन बैंक बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बता दें कि विगत 31 अगस्त को एसबीआई की मेन शाखा में एक कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था। 1 सितम्बर को बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया गया था। वहीं 1 सितम्बर को तहसील में एक कर्मचारी की कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। गत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील में एसडीएम सहित 31 कर्मचारियों की कोरोना जांच की की थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गत बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया के चार कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि एसबीआई की देवी रोड़ शाखा के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नियमानुसार बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था। गुरूवार को बैंक में पूर्व की भांति कामकाज शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तहसील और शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया में भी पूर्व की भांति कामकाज शुरू जायेगा।