दो दिन में 71 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
चम्पावत। चम्पावत जिले में बीते दो दिन में 71 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दो दिन में बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पॉजिटिव लोगों की ट्रेसिंग के बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी कर रहा है। इनको मिला कर जिले में संक्रमितों की संख्या 208 हो गई है। 1488 सैंपलों की रिपोर्ट लैब से आना शेष है। सीएमओ कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के मुताबिक दो दिन में 71 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि 12 से 14 अप्रैल तक लिए गए 1207 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 71 लोगों की रिपोर्ट बीते गुरुवार को पॉजिटिव आई है। इनमें से 24 रिपोर्ट एसटीएच हल्द्वानी और 33 हरिद्वार स्थित लैब से मिली हैं। नौ एंटीजन रिपोर्ट टनकपुर, चार लोहाघाट और एक जिला अस्पताल चम्पावत की है। बताया कि सभी पॉजिटिव लोगों की ट्रेसिंग कर होम आइसोलेशन में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इन्हें मिला कर जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 208 हो गई है। वैसे एक अप्रैल से अब 6777 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1488 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। उधर सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी का कहना है कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम की वजह से अगले दो माह बेहद संवेदनशील हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को खुद भी जागरुक होना पड़ेगा।