दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं टाई एंड डाई कार्यशाला का आयोजन
-प्राचार्य प्रो. सविता गौरोला ने किया चित्रकाला प्रदर्शनी का शुभारंभ
उत्तरकाशी। रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय में चित्रकला एवं गृह विज्ञान विभाग विभाग में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं टाई एंड डाई कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभागीय परिषद का गठन भी किया गया। महाविद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.सविता गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि कला के बिना मानव जीवन को पूर्ण नहीं कहा जा सकता है। हर व्यक्ति के अंतर्मन में एक कलाकार सहज रूप से छिपा होता है। बस आवश्यकता स्वयं की आंतरिक चेतना को पहचान कर उसे सही दिशा में ले जाने की जरूरत है। चित्रकला विभाग की अध्यक्ष डा. मधु बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कलाकार स्वयं के मनोभावों को चित्रों के माध्यम से व्यक्त करता है। चित्र अभिव्यक्ति का सर्वाधिक सशक्त माध्यम है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में लोककला, प्रकृति चित्रण, पोट्रेट, स्क्रीन प्रिटिंग इत्यादि विषयों पर चित्र प्रस्तुत किए। वहीं गृह विज्ञान विभाग में टाई एंड डाई, ब्लाक प्रिंटिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग के साथ पाककला की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर गृह विज्ञान प्रभारी नीतू राज ने कहा कि गृह विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक महत्व है। इसमें पाककला, गृह, सज्जा, बाल विकास एवं वस्त्र विज्ञान आदि के प्रायोगिकता से हम रूबरू होते हैं। इस मौके पर डा. डीडी पैन्यूली, डा. बचन लाल, देवयानी लिंगवाल, प्रीति बर्त्वाल तथा विभागीय छात्र/छात्राएं आदि मौजूद रहे।