दो दिवसीय लधौनधुरा मेले का हुआ शुभारम्भ
अल्मोड़ा। लधियाघाटी क्षेत्र के खरही शिव मंदिर में रविवार को दो दिवसीय मेले का रविवार को शुभारंभ हो गया है। जिसमें खरही क्षेत्र के नाखुड़ा गांव से भगवान शिव, पार्वती और गणेश की शोभायात्रा निकाली गई। क्षेत्र की महिलाओं ने आंचलिक परिधानों में सजधज कर मांगलिक गीतों का गायन किया। युवाओं ने भोले के जयकारों के साथ गगन भेदी नारे लगाए। क्षेत्र के मंदिरों में दिनभर भक्ति का वातारण रहा। पंडित मोहन चंद्र शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। नाखुडा गांव में शनिवार को रात्रि जागरण के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें क्वेराली, बालातड़ी, भिंगराड़ा, बैजगांव, नाखुडा, ईजर, तल्ली मल्ली खरही, द्यारचौड़ा, बिरगुल, कैन्यूड़ा, गोली आदि गांवों के लोग शामिल हुए। रविवार की दोपहर एक बजे नाखुड़ा गांव से शिव, पार्वती और गणेश की शोभा यात्रा निकाली गई। खरही शिव मंदिर से शिव, पार्वती व गणेश को डोले में सजाकर खड़ी चढ़ाई से 10 किमी दूर चांदनी रात में बिना उजाले के लधौनधुरा शिव मंदिर में ले जाया गया। जहां सोमवार की भोर की पहली किरण के समय मंदिर की परिक्रमा की जाएगी। खरही मेला कमेटी अध्यक्ष सूरज बोहरा, ग्राम प्रधान खरही सुनीता बोहरा, मुकेश महराना,अशोक भट्ट, जोत सिंहपान सिंह, दीपक शर्मा, बालादत्त्त शर्मा, प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, दलीप सिंह, श्याम सिंह, दीवान सिंह, उमेद सिंह, शिव दत्त्त भट्ट आदि मौजूद रहे।
जैचम मंदिर में रात्रि जागरण का हुआ आयोजन: पाटी ब्लाक ग्राम पंचातय कूण के जैचम मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। रात्रि जागरण में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। देव डांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। लोगों ने रातभर मंदिर में रात्रि जागरण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी ने भक्तों का प्रसाद वितरित किया गया।