दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या विरासत का शुभांरभ आज
अल्मोड़ा। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या विरासत का शुभांरभ आज यानी सोमवार को होगा। रैमजें इंटर कॉलेज में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण व संवर्धन देना है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुमाऊं अंचल के लोकनृत्यों के साथ प्रसिद्व लोकगीत गायक रमेश बाबू गोस्वामी से विरासत में प्राप्त गायिकी की परम्परा को प्रस्तुत करेंगे। वहीं वीर भूमि राजस्थान से आये कलाकार सपेरा जनजाति का कालबेलिया नृत्य तथा खूबसूरत भवई नृत्य की प्रस्तुति देगें। इसके अलावा उत्तर भारत के शास्त्रीय नृत्य कथक की प्रस्तुति के लिये बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की युवा कलाकार ऋचा पांडेय समूह कथक के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत करेगें। जबकि 23 मार्च मंगलवार को लोकप्रिय एवं बहुचर्चित कुमाऊंनी लोकगीतों व राजस्थान मांगणिहार गायिकी को भी मूल रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। आज यानी सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ पद्म्श्री ललित पांडेय करेगें। जबकि 23 मार्च को मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को बैठक की गई। जिसमें मधु कांत मिश्रा, हिमानी रावत, शैलेंद्र कुमार, नगर के देवेंद्र भट्ट, मनमोहन चौधरी, प्रकाश बिष्ट, ममता वाणी, संदीप नयाल, महेंद्र सिंह मेहरा, दिव्यांशु चतुर्वेदी, निशा मेहरा, दीक्षा बिष्ट, युसूफ तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।