दो गुट आपस में भिडे
पिथौरागढ़। नगर के देव सिंह मैदान में दो गुटों में आपसी भिंडत हो गई। जिससे वहां कुछ देर अराजकता का वातावरण रहा। युवाओं में आपसी भिडंत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यहां देव सिंह मैदान में मंगलवार को युवाओं के दो गुटों में आपसी भिडंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी एक युवक ने बताया कि वहां कुछ युवा पहले से देव सिंह मैदान में फुटबाल सहित अन्य खेल रहे थे। देव सिंह मैदान में समूह में पहुंचे कुछ युवाओं ने उन्हें हटने को कहा पर वे खेलते रहे। जिसके बाद वहां आए युवाओं ने लाठी,डंडों के साथ पहले से खेल रहे युवाओं की पिटाई की। जिसमें 8 से अधिक युवा हल्के चोटिल बताए जा रहे हैं।मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी प्रसारित हो रहा है। वहीं प्रभारी कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि इस तरह के किसी भी मामले में अभी तक खिलाडियों या परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।