दो महिला पुलिसकर्मी समेत नौ कोरोना पॉजिटिव मिले
काशीपुर। आईटीआई थाने में तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गयी। दोनों महिला कांस्टेबल आईआईएम में बनाये
गये क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रही थीं। सभी को कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा जा रहा है। वहीं, एहतियातन आईटीआई थाना को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना में तैनात 28 और 39 वर्षीय दो महिला सिपाही करीब दो माह से बाजपुर रोड स्थित आईआईएम क्वारंटाइन सेंटर में ड़्यूटी
कर रही थीं। 20 जून को दोनों के सैंपल जांच को भेजे गये थे। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इसकी
जानकारी दी। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि दोनों महिला कांस्टेबल के संपर्क में आये अन्य जवानों की जानकारी जुटायी जा रही है। बताया कि फिलहाल
एहतियातन आईटीआई थाने को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। थाने में तैनात करीब 20 कर्मियों के सैंपल शनिवार को लिये जायेंगे। बताया कि इसके बाद ही
आगे कार्रवाई की जायेगी। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया कि सात अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें मोहल्ला अल्ली
खां निवासी एक ही परिवार के तीन लोग 60 वर्षीय दादा, 22 वर्षीय पोती व 16 वर्षीय पोता शामिल हैं। वहीं प्रकाश सिटी निवासी 27 वर्षीय एक युवती 19 जून को
नोएडा से आई थी। इसके अलावा टांडा उज्जैन निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति 19 जून को दिल्ली से आया था। जबकि कोटा राजस्थान से 46 वर्षीय एक व्यक्ति काम
की तलाश में बीते दिनों यहां किसी फैक्ट्री में आया था। जबकि मोहल्ला रहमखानी निवासी 32 वर्षीय एक युवक 20 जून को गाजियाबाद से यहां आया था। सभी
की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा जा रहा है।