नहीं बनी सहमति, दोबारा धरने पर बैठे कानूनगो
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ व प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद भी संघ की समस्याओं को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। नतीजा संघ ने दोबारा कोटद्वार तहसील में अपना धरना शुरू कर दिया है। संघ ने एकीकृत नियमावली के आदेश नहीं होने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है।
शनिवार को कानूनगो संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रखा । जिलाध्यक्ष सुरेंद्र्र ंसह ने सरकार पर संघ की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। संघ व प्रशासन की वार्ता के बाद भी मांगों पर सहमति नही पन पाई है, जिससे पर संघ की ओर से धरना जारी रखा गया है। कहा कि गुरूवार को प्रदेश की सभी तहसीलों के संघ ने पूर्व में प्रेषित पंत्राक को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो के पद से सामूहिक इस्तीफे व पटवारी, लेखपाल के पद पर प्रत्यावर्तित किए जाने को लेकर सामूहिक आवेदन अध्यक्ष राजस्व परिषद को प्रस्तुत किया था। जिस पर राजस्व परिषद ने एक सप्ताह के अंदर सेवा नियमावली तैयार कर शासन को प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। उन्होने कहा कि संघ पिछले 27 दिनों से कार्यबहिष्कार पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकरात्मक कार्यवाही नही की गई है। कार्मिकों ने एक स्वर में मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन में डटे रहने की चेतावनी दी।