किसी भी कार्मिक का अवकाश स्वीकृत न करें
नई टिहरी : आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें हाईवे सहित अन्य मार्गों के सुलभ आवागमन, व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण व किसी अप्रिय घटना की रोकथाम होने पर तत्काल कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बुधवार को जिला सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर किसी भी कार्मिक का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। बारिश अलर्ट के चलते निर्वाचन में कोई रुकावट न हो। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। सड़क से संबंधित विभागों को भूस्खलन वाले स्थानों पर अतिरिक्त मशीन, कार्मिक व जेसीबी तैनात रखने, सड़क के दोनों ओर लोगों को सचेत करने को कार्मिक लगाने, ड्राइवर व मशीन को सक्रिय रखने, व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत, पेयजल, परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को कहा। निर्वाचन के दौरान विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने, पेयजल की सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने और शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत को तत्काल निस्तारित करने, पुलिस और फायर विभाग को आईटीआई, वेयर हाउस और ट्रेनिंग सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त फायर वाहन की व्यवस्था बनाए रखने, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, दवाई व स्वास्थ्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। वहीं रिजर्व वाहनों के मूवमेंट के लिए तहसीलवार नोडल नामित करने, संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, सीएमओ मनु जैन, ईई विद्युत अमित आनंद, जल संस्थान ईई प्रशांत भारद्वाज, पेयजल निगम ईई जीतमणि आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)