पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में न बरतें लापरवाही
-जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने किया अभियान का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को जिला अस्पताल पौड़ी में पल्स पोलियो सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की खुराक भी पिलाई। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए आमजन से अपील की है। जनपद में 788 पल्स पोलियो सेंटर, 26 मोबाइल टीम व 19 सार्वजनिक स्थानों पर सेंटर बनाए गए। जिससे लोग अपने बच्चों को प्लस पोलियों की दो खुराक पिला सकें।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जनपद में 56 हजार से अधिक 05 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिकाओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल टीमों द्वारा गांव-गांव में जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कहा कि 19 सेंटर ऐसी जगहों में बनाए गए हैं, जहां ज्यादातर लोगों का आवागम रहता है जैसे बस स्टेशन, जनपद की सीमा, सार्वजनिक स्थान आदि। जिससे वहां लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश पल्स पोलियो अभियान के चलते पोलियो मुक्त बन रहा है, जिसमें लोगों का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक कर 05 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जनपद के यमकेश्वर व कोटद्वार में बच्चों की अधिक संख्या होने के चलते 06 दिनों तक पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही अन्य ब्लॉकों में 27 फरवरी से 01 मार्च कर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।