जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस की ओर से ग्राम मेलधार में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्रामीणों को वर्तमान में बढ़ रहे अपराधों की जानकारी दी गई। कहा कि हमें किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी नहीं देनी है। किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत पुलिस या बैंक से संपर्क करें।
रिखणीखाल थाने के प्रभारी संतोष पैथवाल के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। हमारी जरा सी लापरवाही हमारे बैंक खाते को खाली कर सकती है। कहा कि उपभोक्ता किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें। पैसा दोगुना सहित अन्य किसी भी प्रलोभन पर भरोसा न करें। कार्यशाला में विद्यार्थियों से भी इंटरनेट का उपयोग सोच समझ कर करने की अपील की गई। युवाओं को इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी भी अनजाने लिंक पर न जाएं। साथ ही अपना ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। पुलिस ने स्कूली विद्यार्थियों को गुड टच-बेड टच के बारे में भी बताया। कहा कि किसी भी तरह की घटना होने पर विद्यार्थी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर धर्म सिंह, दिनेश चंद्र, लक्ष्मी देवी, दर्शन सिंह, प्रदीप गुसाईं आदि मौजूद रहे।