सूर्यास्त के बाद गंगा में न उतारे राफ्ट
लक्ष्मणझूला पुलिस ने ली राफ्ट संचालकों की बैठक
नियमों का उल्लंघन करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। लक्ष्मण झूला पुलिस ने राफ्ट संचालकों को सूर्यास्त के बाद गंगा में राफ्ट नहीं उतारने की चेतावनी दी है। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान
शुक्रवार को लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष कुंवर ने राफ्टिंग संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चारधाम और गर्मियों का सीजन चरम पर है। ऐसे में पर्यटकों और यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। लिहाजा पर्यटकों की सुरक्षा जरूरी है। बैठक में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी राफ्टिंग नियमों जैसे कि 14 साल से कम तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को राफ्टिंग की अनुमति न होना, राफ्टिंग के दौरान मद्यपान/धूम्रपान का निषेध, राफ्टिंग संचालन के समय लाइफ जेकेट का प्रयोग करने, प्रशिक्षित गाइड द्वारा राफ्ट का संचालन किया जाना आदि के साथ-साथ सूर्यास्त के बाद राफ्टिंग ने करने के नियमों के बारे में बताया गया। बताया कि पर्यटको से सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए पर्यटकों की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।