सड़क पर अता न करें नमाज: एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने ली मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने मुस्लिम समुदाय से सड़क पर नमाज अता नहीं करने की अपील की है। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक धर्म के व्यक्तियों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सड़क पर नमाज पढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने मुस्लिम समुदाय की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्वक मनाया जाए, यही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। लकड़ीपड़ाव व आमपड़ाव में पुलिस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी। कहा कि यदि कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमाज पढ़ने के बजाय अलग-अलग मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की। जिस पर समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति जताई। जामा मस्जिद के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में अलविदा जुम्मे की नमाज केवल तीन मस्जिदों में ही होती थी। जिस कारण सबसे अधिक भीड़ जामा मस्जिद में रहती थी। लेकि, इस बार अलग-अलग समय में नमाज क्षेत्र की सभी नौ मस्जिदों में पढ़ी जाएगी। जिससे जामा मस्जिद में कम ही भीड़ रहेगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, ईदगाह मस्जिद के अध्यक्ष एहसान अहमद, जामा मस्जिद के सचिव मौ.स्वाले, रशिदिया मस्जिद लकड़ीपड़ाव के अध्यक्ष ताजुद्दीन इदरिसी, आमपड़ाव मस्जिद के अध्यक्ष गुलफाम अहमद, मदीना मस्जिद के सचिव नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।