बिना सत्यापन के अस्लाह एवं आयुध की बिक्री न करें
एडीएम और सीओ ने किया गन हाउसों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है। आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी द्वारा अस्लाह एवं आयुध विक्रेताओं की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान अफसरों ने अनजान व्यक्ति को आयुध की बिक्री न करने हेतु सख्त हिदायत दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों को प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित अस्लाह एवं आयुध विक्रेताओं की दुकानों का भौतिक रुप से निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को अपर जिलाधिकारी पौड़ी श्रीमती इला गिरी व क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार द्वारा कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गन हाउसों का निरीक्षण कर कारतूस व गोला बारुद के रख-रखाव व उनसे संबंधित अभिलेखों का अवलोकन कर संचालकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन के अस्लाह एवं आयुध की बिक्री न करें।