परीक्षा को लेकिर किसी प्रकार का तनाव न लें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में 12वीं के छात्र-छात्राओं को 11वीं के छात्र-छात्राओं ने विदाई दी। प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने कहा कि 12वीं परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई, तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा के लिए अन्य संस्थानों में जाना होता है। सभी अपनी परीक्षा मन लगाकर दें व अच्छे अंकों से परीक्षा पास करें, इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
पीटीए अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। शिक्षक विनोद डबराल ने कहा कि हर विषय की तैयारी अच्छे ढंग से करनी है। किसी प्रकार का तनाव न आने दें। चंद्रमोहन ध्यानी, चंद्रमोहन नेगी, मनमोहन रावत, दिनेश जोशी, चंदन नेगी, मोहम्मद अवेस, विजय कुमार, गीता, मुन्नी जोशी, सुनीता मुरारी, आरती, मीना चंदोला, उमेश्वरी आदि शिक्षकों ने संबोधित करते हुए परीक्षा व आगे के भविष्य के लिए टिप्स देते हुए शुभकामना दी। नरेश कुमार, प्रदीप खनशली, दीपिका आदि मौजूद रहे। 12वीं के छात्र छात्राओं ने गीत, संगीत के जरिए सबको आल्हादित किया। विदाई के समय सभी की आंखें नम हो गई।