जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत सतपुली ईओ सुश्री पूनम के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
इस मौके पर ईओ ने सुंदर सतपुली स्वच्छ सतपुली बनाने में सहयोग करने की लोगों से अपील की। साथ ही कहा कि सिंगल पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा ना फेंके। इसी तरह यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लेने के अपील की है। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी हर्षवर्धन गौड़, सुपरवाइजर मुकेश रावत, वार्ड सदस्य दीपिका मियां, पर्यावरण मित्र सिद्धार्थ, अंकित, नरेश, ऋतिक, सौरभ मौजूद रहे।