होली पर न करें कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकोहम फाउंडेशन ने आमजन से होली पर कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करने की अपील की है। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से होली मिलन समारोह भी करवाया गया।
लालपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हमें कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करते हुए हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए। कहा कि होली पर हमारी वजह से किसी अन्य व्यक्ति को परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक डा. अपासा बडूनी ने महिलाओं को स्तर कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जागरूकता से महिलाएं स्तन कैंसर से बच सकती है। इस मौके पर पार्षद लीला कर्णवाल सहित अन्य कीर्तन मंडली से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।