दो पक्षों में विवाद के चलते नहीं हो पाया सड़क व नाले का निर्माण
हरिद्वार। गांव भुवापुर की मुख्य सड़क के दोनों ओर पानी का नाला नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हैं। नाला निर्माण नहीं होने के कारण पानी मुख्य सड़क पर भरा हुआ है। ग्रामीण कई बार सड़क और नाले को बनवाने के लिए संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। पिछले करीब चार वर्ष से दो पक्षों में विवाद के चलते सड़क व नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। गांव भुवापुर की मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट गई है। सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क के दोनों ओर निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं होने के कारण पानी सड़क पर भरा रहता है। गांव की मुख्य सड़क से अन्य कई गांव की आवाजाही है। लक्सर, ज्वालापुर, हरिदुवार के लिए इस मुख्य सड़क से आवाजाही होती है। ग्रामीण सुरेश चौहान, रोहन, प्रदीप चौहान, जितेंद्र चौहान आदि का कहना है की चार साल से टूटी पड़ी सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि विवाद को निपटाने को लेकर बातचीत की जा रही है। विवाद को खत्म कर जल्द नाले व सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के जेई आशुतोष पुरोहित का कहना है कि नाले का निर्माण नहीं होने के कारण सड़क बनानी मुश्किल है। साबित हो रही है।
गैंडीखाता में सड़क पर बह रहा पानी
लालढांग। गैडीखाता गांव में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से पानी निकलने के कारण ग्रामीणों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। गांव के मुख्य मार्ग पर पानी बहने के कारण मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। ग्राम प्रधान गैंडीखाता की बबीता देवी का कहना है कि स्वजल योजना में लगा ट्यूबवेल फेल होने के कारण आर्टिजन हो गया। जिससे लगातार पानी बह रहा है। जल्द ही निकासी की व्यवस्था की जाएगी।