दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों धरना-प्रदर्शन रहा जारी
पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कोरोना संकट के बीच अग्रिम पंक्ति में खड़े अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कोरोना संक्रमित रोगियों के बीच रहकर उनकी सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला अस्पताल में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। ललित शाह ने कहा बीते पांच दिनों से सीमांत जनपद के 100 से अधिक कर्मचारी अपनी दो मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुध नहीं लेने वाला कोई नहीं है। कहा कोरोना संकट के बीच लोग जब अपने घरों में कैद हैं।ऐसे वक्त में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लोगों की सेवा में दिनरात कार्य कर रहे हैं। कोविड-सेंटर में भी कमियों की तैनाती की गई है। कर्मियों ने सरकार से स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एक स्टाफिंग पैटर्न का लाभ देते हुए ग्रेड पे 4200 करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पशुपालन विभाग की तर्ज पर कर्मियों की पदोन्नति वैक्सीनेटर के पद करने को कहा है। प्रदर्शन करने वाले में ममता चंदप, सुरेश बिष्ट, कुंडल, रोशन आदि मौजूद रहे।