यात्रा प्ररांभ से पूर्व करें रतूड़ी सेरा और बंदरकोट में ट्रीटमेंट कार्य: बिष्ट

Spread the love

उत्तरकाशी। डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य को यात्रा प्रारांभ होने से पूर्व संपंन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के अतिरिक्त मशीनरी और श्रमिकों को तैनात करने की हिदायत दी है। शनिवार को डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सड़क सुरक्षा व चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन को लेकर बीआरओ, एनएच, लोक निर्माण विभाग तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा मार्गों पर यात्रा शुरू होने से पहले अपेक्षित सुधार कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए जाम की समस्या के समाधान के लिए संकरे हिस्सों में सड़कों व मोड़ों को चौड़ा करने, नालियों को अंडरग्राउंड करने तथा पासिंग प्लेस बनाए जाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड़ के पास डीएफओ की देखरेख में नदी को चैनेलाइज कर सड़क की सुरक्षा के दृष्टिगत दीवार का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसई लोनिवि को हिदायत दी कि मोरी-नैटवाड़-जखोल मार्ग के सुधारीकरण के काम को प्राथमिकता से संपन्न करायें। इसके साथ ही राणाचट्टी और यमुनोत्री धाम में पुलिस बैरक के निर्माण हेतु लोनिवि को जल्द कार्रवाई करने के साथ ही यमुनोत्री धाम में पैदल ट्रैक और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *