श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के छात्र संघ पदाधिकारियों ने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र पर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। उधर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि एमएस के निर्देश में कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिए ज्ञापन में गढ़़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल, सचिव अनुरोध पुरोहित, सह-सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष वेदवाल ने कहा कि बीते 28 अगस्त को गढ़वाल विवि के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र आकाश बोहरा के हॉस्टल में खेलते समय पैर में लोहे का सरिया लग गया था। वह बेस चिकित्सालय इंजेक्शन लगाने पहुंचे थे।ल, जिसके एक सप्ताह बाद आकाश को पूरे शरीर पर रैशेज, भयंकर सूजन और असहनीय दर्द होना शुरू हुआ। डॉक्टरों ने तीन सप्ताह तक केवल दवाइयां देकर मामला टाल दिया। जब दिल्ली एम्स में जांच हुई तो पता चला कि गलत इंजेक्शन के कारण आकाश के बाएं कंधे में पोस्टीरियर लेब्रल सिस्ट बन गया है, जिससे हड्डियां पूरी तरह से कमजोर हो रही हैं और तत्काल 2 लाख रुपये की सर्जरी की जानी है। उन्होंने गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने, आकाश का पूरा इलाज सर्जरी सहित उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कहा कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर पत्र दिया गया था, लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी। कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती है तो छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। (एजेंसी)