डक्टर गौरांग को उत्ष्ट सेवा के लिए जिला चौंपियन अवार्ड से सम्मानित किया
चम्पावत। जिला अस्पताल में तैनात डक्टर गौरांग जोशी को देहरादून में आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जिला चौंपियन अवार्ड से सम्मानित किया। डक्टर गौरांग जोशी पिछले 2 सालों से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी उत्ष्ट सेवाओं के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। उनके पिता ड आरके जोशी भी चंपावत जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं चम्पावत जिला अस्पताल से पीएमएस के पद से सेवानिवृत्ति हुए थे। डक्टर गौरंग को जिला चौंपियन अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर सीएमओ केके अग्रवाल, एसीएमओ इंद्रजीत पांडे, एसीएमओ चंद्रशेखर भट्ट, पीएमएस पीएस खोलिया, ड प्रदीप बिष्ट आदि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।