सड़क हादसे में घायल युवक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शव गृह पहुंचते ही चलने लगी युवक की सांसें
हरिद्वार। उत्तराखंड में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क हादसे में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था। रोते-बिलखते परिजन युवक को शव गृह में लेकर पहुंचे। जैसी ही शव गृह का दरवाजा खुला तो परिजन भी पूरी तरह से हैरान हो गए। मृत घोषित युवक की फिर से सांसे चलने लगीं थीं। इलाज करवाने के लिए परिजन उसे एम्स ऋषिकेश लेकर चले गए। यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। सड़क हादसे में घायल युवक को रविवार रात चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और परिजन युवक के शव को लेकर मोर्चरी में गई तो युवक की सांसें चलने लगी। युवक को तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे में मृत दूसरे युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात गांव गढ़ निवासी इरफान और शहजाद बहादराबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमननगर स्थित गढ़ मीरपुर मार्ग पर पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार 22 वर्षीय युवक इरफान की मौत हो गई, जबकि शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो इरफान की मौत हो चुकी थी जबकि शहजाद गंभीर रूप से घायल पड़ा था। पुलिस ने बताया कि घायल को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी में गए, लेकिन उसकी सांसें चलने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे एम्स ऋषिकेश पहुंच गए, जहां उसे भर्ती कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मोर्चरी ले जाते ही शहजाद की सांसें फिर से चलने लगी। उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे में मृतक दूसरे युवक के भाई की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।