डॉक्टरों ने निकाली आक्रोश रैली, दोषियों को फांसी देने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : कोलकाता के मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को श्रीनगर में चिकित्सक कार्यबहिष्कार पर रहे। डॉक्टरों के एक दिवसीय कार्यबहिष्कार पर चले जाने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रीनगर में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से छात्रों और चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान के टीचिंग बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों और उपजिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों ने चिकित्सालय परिसर में आक्रोश रैली निकालते हुए दोषियों को फांसी देकर न्याय दिलाने का बात कही। इस दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी डॉक्टरों को समर्थन दिया। आक्रोशित डॉक्टरों ने संयुक्त चिकित्सालय से होते हुए गणेश बाजार से गोला पार्क श्रीनगर से वापस संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर तक कोलकाता की घटना के विरोध स्वरूप एक बाइक रैली निकाली। गोला बाजार श्रीनगर में प्रदर्शन करते हुए डॉक्टरों ने अपराधी को फांसी देने व डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी कानून बनाये जाने की मांग की। (एजेंसी)