मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई स्कूल टीचर की जान

Spread the love

देहरादून(। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बेहद जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर महिला की जान बचाई। रुड़की की 45 वर्षीय स्कूल टीचर पूनम हरिद्वार के पास एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। जब बाइक के पहिये में दुपट्टा फंसने से उनकी गर्दन की सांस की नली (विंडपाइप) लगभग पूरी तरह फट गई थी। पति संदीप कुमार के साथ तीन जनवरी को वह सुबह एक कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे के बाद मरीज को सांस लेने में भारी तकलीफ हो रही थी और हवा उनकी त्वचा व सीने में भर गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अरविंद मक्कर (डायरेक्टर – कार्डियक, थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी) और डॉ. इरम खान (सीनियर कंसल्टेंट – ईएनटी) की नेतृत्व वाली टीम ने तुरंत इमरजेंसी सर्जरी का फैसला लिया। डॉ. अरविंद मक्कर और डॉ इरम ने ने बताया कि विंडपाइप का इस तरह फटना एक दुर्लभ और जानलेवा चोट है। सर्जरी के बाद गले में सूजन को संभालने और सुरक्षित रिकवरी के लिए डॉक्टरों ने एक अस्थायी ‘ट्रेकियोस्टोमी’ (सांस के लिए बाईपास) भी की। समय पर सही निर्णय और एडवांस इलाज के चलते पूनम अब खतरे से बाहर हैं और सामान्य जीवन की ओर लौट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *