मार्निंग वाक पर कुत्ते व्यंग्य संग्रह का विमोचन हुआ
पिथौरागढ़। युवा साहित्यकार रमेश जोशी के व्यंग्य संग्रह मार्निंग वाक पर कुत्ते का विमोचन हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने प्रशंसा करते हुए कहा कि साहित्यकार ने अपनी रचनाओं के जरिए पाठकों को गुद्गुदाने का कार्य तो किया है कि साथ ही समाज को सकारात्मक दिशा देने का भी प्रयास भी किया है।
नगर के अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सभागार में व्यंग्य संग्रह का विमोचन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र सती ने किया। उन्होंने कहा कि एक साहित्यकार समाज को दिशा देने का काम करता है। उनकी यह रचना पाठकों का स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में प्रचलित अनेक बुराइयों की ओर भी संकेत करती है। साहित्यकार चिन्तामणि जोशी ने व्यंग्य संग्रह को सुसंगत, साफ एवं निरपेक्ष बताते हुए कहा कि यह बहुत ही सरल शब्दों में समाज में प्रचलित तमाम मुद्दों पर आसानी से घातक प्रहार करता है। उन्होंने कहा कि व्यंग्य संग्रह का प्रत्येक शीर्षक और उसके अन्दर की सामग्री बहुत रोचक और पठनीय है। कार्यक्रम का संचालन कवि और शैक्षिक दखल के संपादक महेश पुनेठा ने किया।
ये रहे मौजूद- प्रधानाचार्य नीरज पंत, ड़ दीप चन्द्र चौधरी, प्रधानाध्यापक हरीश चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार पदमादत्त पंत, गोविन्द बल्लभ जोशी, दिनेश भट्ट, विद्या खर्कवाल, विप्लव भट्ट, कैलाश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार कुण्डल चौहान, जगदीश कलौनी, रेणुका जोशी, शीला पुनेठा, नवल पंत, सौरभ पन्त, राजीव जोशी, किशोर पाटनी, भुवन पाण्डेय, मनोज कुमार, सन्तोष पन्त, रचना शर्मा, मंजूलता, जयमाला देवलाल, लक्ष्मी जोशी, अर्चना जोशी, दीप्ती भट्ट, आशा सौन, दिनेश भट्ट, राजेन्द्र जोशी, रक्षिता जोशी, प्रेरणा जोशी, दिव्या पाठक, उदित जोशी, कैलाश कुमार, आरम्भ समूह के अभिषेक पुनेठा, महेन्द्र रावत, आशीष चौधरी, मुकेश ।