डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम सर्तक
श्रीनगर गढ़वाल : चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर मंगलवार को श्रीनगर कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने शहर क्षेत्र में जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच-पड़ताल में लगी रही। पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने रोडवेज बस अड्डा, होटलों और अल्केश्वर घाट सहित अन्य स्थानें पर चैकिंग की। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि चारधाम यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से नगर क्षेत्र में पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चैकिंग की गई। जिससे किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्तियों से बचा जा सके। (एजेंसी)